निर्माता निर्देशक करण जौहर अपने पिता को याद करने भावुक हो गए हैं। 26 जून को करण के पिता यश जौहर की पुण्यतिथि थी। ऐसे में पिता की याद में करण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
करण ने सोशल मीडिया पर पिता की एक फोटो शेयर करते हुए दिल की बात लिखी है। करण ने लिखा है कि उन्होंने मुझसे एक बार कहा था .... "लोगों को लोगों की ज़रूरत है ... आपको लोगों के लिए रहना होगा क्योंकि एक दिन आपको उनके साथ खड़े होने की आवश्यकता होगी ...." मैं पापा की कोशिश करता हूं! मैं असफल ... मैं सफल ....जो हूं लेकिन मैं हमेशा कोशिश करता हूं ....।
करण का ये पोस्ट काफी इमोशनस के भरा हुआ है। ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वह अपने पिता के बताए हुए हर एक कदम पर आज तक चल रहे हैं।
वहीं, हाल ही में करण ने ऐलान किया है कि उनकी आगानी फिल्म दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर नजर आएंगे। करण ने कहा है कि वह पहली बार कार्तिक के साथ काम करने को लेकर खासा उत्साहित हैं।