मुंबई, 19 अप्रैल: निर्माता निर्देशक करण जौहर के नाम एक कारनामा जुड़ गया है। दरअसल मैडम तुसाद की बॉलीवुड स्टार की लिस्ट में अब उनका नाम जुड़ गया है। करण जल्द ही इस म्यूजियम की शान बनेंगे। इसके साथ की एक नया करनामा भी उनके नाम जुड़ गया है।
करन जौहर की 'कलंक' में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त फिर दिखेंगे साथ, वरुण-आलिया भी हैं
करण अब मैडम तुसाद में पहुंचने वाले भारत के पहले निर्माता-निर्देशक बने हैं। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए खुद करण जौहर ने दी है। उन्होंने अपने सोशल नेटवर्किंग एकाउंट इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रस्ताव को स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
सिंगापुर, लंदन और न्यूयॉर्क स्थित मौजूद इस म्यूजियम में बॉलीवुड की कई बड़े सितारों के वैक्स स्टैच्यू मौजूद है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सनी लियोन, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, सलमान खान और शाहरुख खान मौजूद हैं। ऐसे में अब इस लिस्ट में करण जौहर का भी नाम जुड़ने जा रहा है।
इससे पहले जनवरी में ही इस म्यूजियम में वरुण धवन को इस म्यूजियम में जगह मिली थी। वह मैडम तुसाद तक पहुंचने वाले अब तक के सबसे यंगस्टर बॉलीवुड स्टार बने हैं।