लाइव न्यूज़ :

Kangana Ranaut Slap Row: "उनसे कोई लगाव नहीं लेकिन...", कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर शबाना आजमी ने कही ये बात, पढ़ें अन्य सेलेब्स की प्रतिक्रिया

By अंजली चौहान | Updated: June 8, 2024 11:50 IST

Kangana Ranaut Slap Row: शबाना आज़मी ने ट्वीट किया कि हालांकि उनके मन में 'कंगना रनौत के लिए कोई प्यार नहीं है', लेकिन वह 'थप्पड़ का जश्न मनाने के इस समूह में खुद को शामिल नहीं पा रही हैं।'

Open in App

Kangana Ranaut Slap Row: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभिनेता अनुपम खेर, शबाना आजमी, शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड को गलत ठहराया है।

दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे कंगना रनौत से कोई प्यार नहीं है लेकिन मैं खुद को 'थप्पड़' का जश्न मनाने वाले इस कोरस में शामिल नहीं पाती। अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर दें, तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता।"

दरअसल, अभिनेता और भाजपा सांसद कंगना ने कहा कि गुरुवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। महिला अधिकारी ने एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ जड़ दिया और मीडिया से कहा कि वह एक्ट्रेस के उस बयान से नाराज है जिसमें उन्होंने पंजाब के किसानों के लिए गलत शब्द कहे थे। 

इस घटना के बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर कर सभी को जानकारी दी कि वह सुरक्षित है। हालांकि, इसके बाद एक अन्य वीडियो शेयर कर कंगना ने बॉलीवुड सेलेब्स की आलोचना कि की बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी आपत्ति क्यों नहीं जताई। कंगना के इस बयान के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स ने प्रतिक्रिया दी। 

इसी कड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, "मुझे बहुत अफसोस हुआ। एक महिला के साथ एक महिला के द्वार जो अपने पद का फायदा उठाकर इस तरह की हरकत की, बिल्कुल गलत है। इसकी कानूनी करवाई होनी चाहिए। उनका कोई भी रोष है, मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि इनका रोष नहीं हो सकता जिसने ऐसा किया, लेकिन ये अपने आधे का या पद का फायदा उठाकर नहीं करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "आपने जो कुछ भी अतीत में कहा है, उसका असर हुआ है, उसे कहने के बहुत लोकतांत्रिक तरीके हैं। लेकिन ऐसा कुछ करना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। सिर्फ इसलिए नहीं कि अब कंगना एक सांसद या अभिनेत्री हैं, बल्कि कंगना एक महिला हैं। मुझे लगता है कि किसी के प्रति भी किसी भी तरह की हिंसा, महिलाओं के बारे में तो भूल ही जाइए, सही नहीं है। कल कोई भी किसी को भी किसी भी बात पर इस तरह की हरकत कर सकता है और बहाना बना सकता है। गलत बात है।"

शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन ने क्या प्रतिक्रिया दी शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने पैपराजी से भी बातचीत की। घटना पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर शेखर ने कहा, "वो गलत है, वो तो बहुत गलत है। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए। किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है। उसने जो किया है, वो अवैध है। उसे इसके लिए सजा मिलनी चाहिए। मैं समझता हूँ कि उसके मन में कुछ गुस्सा या विरोध हो सकता है लेकिन जिस तरह से उसने इसे व्यक्त किया वह बहुत गलत था। इसे शालीन तरीके से भी कहा जा सकता था...आप इस तरह किसी पर हाथ नहीं उठा सकते।" इस दौरान अध्ययन सुमन उनके बगल में खड़े होकर सिर हिलाते हुए नजर आए।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या हुआ था

मालूम हो कि यह घटना हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा के लिए कंगना के चुने जाने के दो दिन बाद हुई। अधिकारियों ने बताया कि किसान विरोध पर कंगना के रुख से नाराज दिख रहे कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व संभालने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

टॅग्स :कंगना रनौतशबाना आज़मीअनुपम खेरबॉलीवुड अभिनेत्रीबॉलीवुड हीरोMandiBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया