अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रणावत ने अक्सर अपनी बयानबाजी से सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में कंगना ने खुलासा किया कि 'पद्मावत' के फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने उन्हें यह फिल्म ऑफर की थी. भंसाली उनसे मिले थे और उन्होंने स्क्रि प्ट भी सुनाई थी.
कंगना ने कहा, ''हां, 'पद्मावत' के बारे में भंसाली से उस समय बात हुई थी और मैं तब 'मणिकर्णिका' में काम कर रही थी इसलिए बात आगे नहीं बढ़ पाई. इससे पहले भंसाली यह भी चाहते थे कि मैं 'राम-लीला' सॉन्ग में भी काम करूं. भंसाली एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो आपके ऊपर मजबूत प्रभाव डालते हैं.''
कंगना के वर्क आउट की बात करें तो बता दें कि अभी कंगना एकता कपूर के प्रॉडक्शन में बन रही फिल्म 'मेंटल है क्या' में राजकुमार राव के ऑपोजिट दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा वह फिल्म 'पंगा' में भी काम कर रही हैं.