नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर कंगना रनौत ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी है। उन्होंने प्रदर्शन करने वालों को सुझाव देते हुए कहा कि जब आप विरोध करते हैं, तो सबसे पहली बात यह है कि आप हिंसक न हों।
इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश की आबादी में केवल 3 से 4 प्रतिशत लोग ही टैक्स जमा करते हैं और इसके बाद बाकी बचे लोग वास्तव में उन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में आपको देश की संपत्ती बसों, ट्रेनों को जलाने और हंगामा करने का अधिकार कौन देता है?
आपको बता दें कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'पंगा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना के साथ पंजाब के सिंगर जस्सी गिल, नीना गुप्ता, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स हैं। ऐसे में इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।
फिल्म पंगा महिला कबड्डी खिलाड़ियों और उनकी राह में आने वाली वाली मुश्किलों के इर्द-गिर्द भी घूमती है। ट्रेलर देखकर ये समझ में आ रहा है की कंगना रनौत जिनके किरदार का नाम जया निगम है वो कबड्डी प्लयेर हुआ करती थी। लेकिन अपनी फैमिली और बच्चे के लिए वो अपना करियर और सपने छोड़ देती है और फिर रेलवे में 9 टू 5 की नौकरी करती है।