कंगना रनौत और आलिया भट्ट बीते कई दिनों जुबानी जंग छिड़ी हुई है जो शांत होने का नाम नहीं ले रही है। ये जंग अब दोनों के परिवारों तक पहुंच गई है। कंगना की बहन रंगोली के बाद अब इस मामले में आलिया के पिता महेश भट्ट भी कूद पड़े हैं।
हाल ही में रंगोली ने महेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि महेश भट्ट ने कंगना रनौत को चप्पल फेंककर मारी थी। इस पर महेश ने कहा है कि कंगना रनौत को 'बच्ची' जैसी है और कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। महेश भट्ट ने कहा है कि कंगना ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड की शुरुआत मेरी प्रोडक्शन कंपनी विशेष से की थी। ऐसे में मैं उसके खिलाफ कोई भी बात नहीं कहूंगा। वह (कंगना) बच्ची है, जिसने हमारे साथ में ही शुरुआत की थी। सिर्फ इसलिए कि उसकी बहन मुझ पर आरोप लगा रही है मैं कोई भी बात उसके खिलाफ नहीं कहूंगा। महेश ने आगे कहा है कि हमारे संस्कार और परवरिश हमें सिखाती हैं कि हमें अपने बच्चों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। इसीलिए अपने बच्चों के खिलाफ ऐसा कुछ कहना सही नहीं होगा। मेरी परवरिश मुझे ऐसा करने से रोकती है। मैं जब तक मर नहीं जाता अपने बच्चों के विरुध कुछ भी कभी नहीं कहूंगा। क्य़ोंकि ये परवरिश और स्वभाव के खिलाफ है।