कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज से पहले ही बुरी खबर आ गई है। दरअसल, मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर कमल जैन को पैरालिसिस का अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों कि मानें तो उनकी हालत बेहद गंभीर है फिलहाल वह वेंटिलेटर पर हैं।
इस बात की जानकारी कमल जैन के ट्विटर अकाउंट से मिली है।
कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' इसी साल पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना झांसी की रानी के रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से जितनी कंगना को उम्मीदें हैं उतनी ही फैंस को भी हैं। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कंगना झांसी की रानी की भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेलर को फैंस ने जमकर सराहा है ऐसे में फिल्म से उम्मीदें भी ज्यादा हो गई हैं।
इस फिल्म का निर्देशन कृष और कंगना ने किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेराय, अतुल कुलकर्णी, डैनी डेजोंगप्पा जैसे अन्य कलाकार हैं।