भोजपुरी की सबसे खूबसूरत और मन पसंदीदा अभिनेत्री काजल राघवानी जिनको अक्सर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के साथ फिल्मो में देखा जाता है। ऐसे में अब कुछ खासतस्वीरें सामने आई हैं जिसमें काजल राघवानी खलनायक अवधेश मिश्रा की बाहों में लटके-झटके लगाती हुई नजर आ रही हैं।
ये तस्वीरें अवधेश मिश्रा और काजल रखवानी की आगामी नए फिल्म प्रतिबन्ध की है। अवधेश मिश्रा बतौर खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और साथ में काजल राघवानी फिल्म की मुख्य भूमिका में है।
सामने आई फोटो में जो सीन दिख रहा है वो एक गाने को शूट करते समय लिया गया है।
इस फिल्म में युवा स्टार अरविन्द अकेला (कल्लू), अवधेश मिश्रा, काजल राघवानी, अनिता रावत, देव सिंह आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक "अशोक अत्रि त्रिपाठी" है।