हाल ही में विदेश से आई सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कुब्रा सैत इसलिए इन सेल्फ आइसोलेशन में हैं। घर में रहते हुए भी वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने विचार पेश करती रहती हैं। सीनियर जर्नलिस्ट अर्णब गोस्वामी पर हुए हमला को लेकर अब कुब्रा सैत ने अपनी बात कही है। एक वीडियो को शेयर कर कुब्रा सैत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये जर्नलिस्ट है या रोडीज का होस्ट।'
उन्होंने आगे लिखा, ' उनके गार्ड पुलिस की तुलना में बेहतर काम करते हैं। मेरे कहने का मतलब है कि जब खुद ही फैसला करना है तो हमें कानून की भला आवश्यकता ही क्या है? इससे मुझे गहरा दुख होता है कि मैंने आपके बारे में अच्छी बातें कही है कि आपको मंच पर पेश करने के लिए, आप किसी भी तरह के शब्दों के लायक नहीं हैं।'
कांग्रेस ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर अपने कार्यक्रम में टिप्पणी करने वाले एक चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी को भाजपा द्वारा समर्थन करना उसकी ओछी मानसिकता को दिखाता है। पार्टी की प्रवक्ता और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर गोस्वामी और उनके टीवी चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
देर रात पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर हमला
मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने मुंबई में गुरुवार देर रात पत्रकार अर्णब गोस्वामी की कार पर उस समय कथित तौर पर हमला किया जब वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर जा रहे थे। हमले में कार का शीशा तोड़ने की कोशिश की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना गणपतराव कदम मार्ग पर उस समय हुई जब गोस्वामी लोअर परेल में बॉम्बे डायिंग कॉंप्लेक्स स्थित एक स्टूडियो से लौट रहे थे।