मुंबई, 18 मई: कान फिल्म फेस्टिवल 2018 में जिम सरभ ने सबके सामने एक विवादित जोक शेयर किया जिसको सुनकर वहां उपस्थित लोगो के साथ-साथ कंगना रनौत भी खिलखिला के हंस पड़ीं। इस जोक ने अब खड़ी कर दी है बड़ी कंट्रोवर्सी, फैंस को जिम सरभ का ये जोक अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सोशल मीडिया में जिम के साथ - साथ कंगना रनौत को भी जम कर बुरा - भला बोला। वायरल हो रहे वीडियो में जिम सरभ एक जोक क्रैक करते हुए दिख रहे हैं और उनका जोक सुनकर कंगना रनौत खिलखिला कर हॅंसती देखी जा रही हैं.
हालाँकि पूरा जोक वीडियो में नहीं आया है लेकिन उसका अंत कुछ ऐसा है - 'आई हैड रैदर बी रेप्ड बाई 12 प्रॉस्टिट्यूट्स दैन टच अल्कोहल एंड द पंजाबी सेज़ - मी टू, आई डिड नॉट नो दैट वाज़ ऐन ऑप्शन (मैं शराब को छूने के बजाय 12 वेश्याओं के द्वारा बलात्कार करवा लेता, सरदार उत्तर देता है - मैं भी, मुझे पता ही नहीं था कि ऐसा भी ऑप्शन है)'.
इस जोक को सुनकर हॉल में मौजूद सभी लोगों के साथ - साथ कंगना भी हंसती हुई नज़र आ रही हैं. देखिये वीडियो -
इस वीडियो के वायरल होते ही सारे फैंस गुस्से में भर गए और लोगों ने दोनों ही स्टार्स को कोसना शुरू कर दिया।