सैफ अली खान, तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला की फिल्म जवानी जानेमन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सैफ अली खान और तब्बू आलिया के पेरेंट्स का रोल निभाने रहे हैं। ट्रेलर में सैफ अली खान और तब्बू काफी कूल नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दोनों का एक दम कूल अंदाज देखने को मिल रहा है।
ट्रेलर से साफ है कि सैफ स्वैग वाली जिंदगी जीते हैं। उनकी जिंदगी में ट्विस्ट तब आता है जब उनके सामने 21 साल की उनकी बेटी आकर खड़ा हो जाती है। खास बात ये है कि सैफ को भी नहीं पता होता है कि ये उनकी बेटी है।
फिल्म में तब्बू सैफ की पार्टनर का रोल निभा रही हैं जो सालों से उनसे अलग रह रही हैं। लेकिन दोनों की बेटी उनको मिलवाने का जिम्मेदारी उठाकी है। इसके बाद तीनों की जिंदगी में उथल पुथल शुरू हो जाती है। ट्रेलर काफी इंटरटेनिंग है।
जवानी जानेमन में 90 के दशक का पॉपुलर गाना ओले-ओले को भी एक बार फिर से पर्दे पर पेश किया गया है। इस फिल्म में सैफ, तब्बू और आलिया के अलावा कुबरा सैत भी हैं। इस फिल्म को नोटबुक फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं। सैफ अली खान जवानी जानेमन के एक्टर के अलावा प्रोड्यूसर भी हैं।