बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं। जाह्नवी की अब तक एक ही फिल्म फैंस के सामने पेश की गई है लेकिन अपनी एक ही फिल्म से जाह्नवी फैंस के दिलों में घर कर चुकी हैं। जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लॉकडाउन में दिनों एक्ट्रेस अपने पिता और बहन के साथ खूबसूरत वक्त गुजार रही हैं। हाल ही में जाह्नवी ने कुछ ऐसा कहा है कि वह सुर्खियों में आ गई हैं।
हाल में जाह्नवी सोशल मीडिया (Social Media) पर तब चर्चा में आ गईं, जब उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और वो एक बात कुबूल कर ली, जिससे उनके फैंस हैरान हो गए। जाह्नवी ने एक बच्चे की चाहत सोशल मीडिया के जरिए की है।
बॉलीवुड (Bollywood) में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) ने हाल ही में एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- 'यहां तुमको देख रही हूं, बच्चा'। अब अपने खूबसूरत तस्वीर के साथ लिखे इस कैप्शन ने लोगों को कंफ्यूज कर दिया और जब कुछ समझ नहीं आया तो सवाल जवाब भी शुरू हो गए।