जैकलीन फर्नांडिस और रैपर बादशाह का नया गाना गेंदा फूल रिलीज किया गया है। इस गाने में काफी कुछ अलग आपको देखने को मिलेगा। जैकलीन का बंगाली लुक से लेकर बोल्ड लुक जिसे देखकर आप दीवाने हो जाएंगे। गाना काफी अगल हैं बंगाली और रैप मिक्स है जिसे सुनने में थोड़ा अलग तो लगेगा लेकिन मजा भी बहुत आएगा। रिलीज होते ही इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जाने लगा।
बादशाह का रैप भी बहुत ही कमाल का है। साथ ही जैकलीन भी कमाल की लगी हैं। ट्रेडिशनल साड़ी लुक में नजर आ रही हैं। साथ ही गाने में डांस का स्टेप भी काफी सिंपल और मजेदार है। यूं कहे की गाना बहुत शानदार और सिंपल हैं म्यूजिक भी कमाल की है। इस गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर क्रेज भी है। अबतक इस वीडियो पर कई लाख व्यूज आ चुके हैं।
इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस का सॉन्ग मेरे अंगने में रिलीज हुआ था। इसमें जैकलीन के साथ बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे आसिम रियाज नजर आए थे। जैकलीन आसिम के इस सॉन्ग को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। इस वीडियो को नेहा शेट्टी ने डायरेक्ट किया है।