Chandigarh Bomb Blast: रैपर बादशाह के क्लब में बम ब्लास्ट, खिड़कियों के टूटे शीशे, जांच में जुटी पुलिस
By अंजली चौहान | Published: November 26, 2024 11:57 AM2024-11-26T11:57:32+5:302024-11-26T11:58:38+5:30
Chandigarh Bomb Blast: विस्फोटों से क्लब की खिड़कियां टूट गईं और फोरेंसिक विशेषज्ञों सहित पुलिस दल जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे। हालांकि, अधिकारियों ने घटना के बारे में कोई भी बयान देने से परहेज किया है. सौभाग्य से, कोई हताहत नहीं हुआ।
Chandigarh Bomb Blast: मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह के चंडीगढ़ स्थित क्लब में बम ब्लास्ट की खबर सामने आई है। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में रैपर बादशाह के बार में मंगलवार सुबह विस्फोट हुआ, जब मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों ने एक निजी क्लब में कम तीव्रता वाला विस्फोटक फेंका। विस्फोट सुबह 2:30 से 2:45 बजे के बीच हुआ। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, विस्फोट से कई खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट की सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की पहचान का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी।
Chandigarh के सेक्टर-26 में क्लब के बाहर ब्लास्ट हुआ है।
— Rishu Raj Singh (@rishuraj_chd) November 26, 2024
सुबह करीब 3 बजे दो बाइक सवारों ने विस्पोटक पदार्थ फेंका है। De’orra Club के शीशे टूटे हैं।
यहां पास में ही मशहूर सिंगर-रैपर Badshah का भी रेस्टोरेंट है। pic.twitter.com/0QbJkZ82GG
बम डिटेक्शन स्क्वॉड और चंडीगढ़ फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीमें भी नमूने एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं।
सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि यह उपकरण एक कच्चा बम हो सकता है, जिसका उद्देश्य संभवतः जबरन वसूली करना था। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट घर में बने बमों से हुआ माना जाता है।
पुलिस ने कहा कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।