मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे खबरों में बने रहने हुनर जानती हैं। कई बार अपने वीडियो तो कई बार बयानों को लेकर वे अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कोरोना संकट के दौर में वह जरूरतमंद लोगों की मदद भी करती रही हैं। हाल में उन्होंने मुंबई में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के स्पॉट बॉयज के लिए अपने पति सैम बॉम्बे के साथ राशन भी बांटा।
इस दौरान पूनम पांडे ने मीडिया से भी बात की और एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर अब चर्चा हो रही है। दरअसल एक पत्रकार ने उनसे भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को लेकर सवाल पूछ दिया था।
WTC फाइनल पर पूनम पांडे ने दिया चौंकाने वाला जवाब
पूनम पांडे ने दरअसल जवाब देते हुए कहा- 'क्रिकेट चालू है। लोग क्रिकेट खेल रहे हैं? और अगर ऐसा हो रहा है क्या मुझे फिर से ये कहना चाहिए कि अगर भारतीय टीम की जीत होती है मैं फिर अपने कपड़े उतारूंगी? मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं घर जाकर चेक करूंगी और संभव हुआ तो विवाद के बारे में सोचूंगी।'
इस पर सैम बॉम्बे ने कहा कि क्या वो भी कपड़े उतार सकते हैं। इस पर पूनम पांडे ने मजाकिया लहजे में कहा- 'तुम कपड़े उतारना चाहते हो? इंडिया हार जाएगी, मत करना।'
बता दें कि पूनम का नाम पहले भी कई ऐसे विवादों में आता रहा है। साल 2011 में उनके ऐसे ही एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने कहा था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाता है तो वे भारतीय खिलाड़ियों के सामने अपने कपड़े उतारेंगी।