लाइव न्यूज़ :

IIFA Awards 2025: सर्वश्रेष्ठ फिल्म-निर्देशन सहित 10 पुरस्कार अपने नाम?, किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने मचाई धूम, देखें पूरी सूची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2025 14:08 IST

IIFA Awards 2025: किरण राव को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला जबकि नितांशी गोयल ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (मुख्य भूमिका) का पुरस्कार जीता।

Open in App
ठळक मुद्देलापता लेडीज’ जैसी फिल्म के लिए अवॉर्ड जीतना दुर्लभ सौभाग्य है। यह एक शानदार रात रही है।कार्तिक आर्यन को ‘भूल भुलैया 3’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (मुख्य भूमिका) का पुरस्कार मिला। भूल भुलैया मेरे लिए चुनौतियों से भरी यात्रा रही है।

IIFA Awards 2025: किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने ‘2025 इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी’ (आईफा) अवॉर्ड्स में धूम मचा दी और सर्वश्रेष्ठ फिल्म तथा सर्वश्रेष्ठ निर्देशन सहित कुल 10 पुरस्कार अपने नाम किए। ऑस्कर में चयनित भारतीय फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने सभी प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार जीते। किरण राव को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला जबकि नितांशी गोयल ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (मुख्य भूमिका) का पुरस्कार जीता। किरण राव ने कहा, “लापता लेडीज’ जैसी फिल्म के लिए अवॉर्ड जीतना दुर्लभ सौभाग्य है। यह एक शानदार रात रही है।

इस तरह की फिल्म बनाना अपने आप में विशेष अनुभव है। इससे बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती कि लोग हमारी फिल्म बार-बार देख रहे हैं।” अभिनेता कार्तिक आर्यन को ‘भूल भुलैया 3’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (मुख्य भूमिका) का पुरस्कार मिला। कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘भूल भुलैया’ मेरे लिए चुनौतियों से भरी यात्रा रही है।

जब मुझे ‘भूल भुलैया 2’ के लिए चुना गया था, तब भी कई सवाल उठे थे कि क्या मैं फिल्म कर पाऊंगा। वही स्थिति ‘भूल भुलैया 3’ के दौरान भी बनी रही।” नितांशी गोयल ने भावुक होते हुए कहा कि वह बचपन में टेलीविजन पर आईफा अवॉर्ड्स देखा करती थीं और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह खुद इस मंच पर खड़ी होंगी।

उन्होंने कहा, “आमिर खान प्रोडक्शन्स की फिल्म का हिस्सा बनना किसी भी कलाकार के लिए सपने जैसा है। मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है। लोग फूल (फिल्म की किरदार का नाम) को बहुत प्यार दे रहे हैं।” गोयल ने उभरते कलाकारों को बड़े सपने देखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “अगर मैं यहां खड़ी हो सकती हूं, तो आप भी यहां तक पहुंच सकते हैं। सपने देखिए, वे पूरे होते हैं।”

फिल्म में सह-कलाकार रहे रवि किशन और प्रतिभा रांटा को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (पुरुष) और सर्वश्रेष्ठ डेब्यु अभिनेत्री (महिला) के पुरस्कार मिले। ‘लापता लेडीज’ ने तकनीकी श्रेणियों में भी जीत दर्ज की। बिप्लब गोस्वामी को सर्वश्रेष्ठ कहानी, स्नेहा देसाई को सर्वश्रेष्ठ पटकथा और जबीन मर्चेंट को सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार मिला।

संगीत श्रेणी में प्रशांत पांडे को ‘सजनी’ गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार और राम संपत को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार मिला। ‘शैतान’ के लिए जानकी बोडीवाला को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और ‘किल’ में नकारात्मक भूमिका के लिए राघव जुयाल को सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार दिया गया।

नवोदित (डेब्यु) श्रेणी में कुणाल खेमू को ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक और लक्ष्य लालवानी को ‘किल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता चुना गया। सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित कहानी का पुरस्कार ‘मेरी क्रिसमस’ के लेखकों श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास, पूजा सूर्ति और अनुकृति पांडे को दिया गया।

‘आर्टिकल 370’ के लिए अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले और मोनाल ठाकर को सर्वश्रेष्ठ संवाद का पुरस्कार मिला। तकनीकी श्रेणी में ‘किल’ के लिए रफे महमूद को सर्वश्रेष्ठ छायांकन और सुभाष साहू, बोलॉय कुमार डोलोई व राहुल कर्पे को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिज़ाइन का सम्मान मिला।

सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार बॉस्को-सीज़र को विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज़’ के गाने ‘तौबा तौबा’ के लिए दिया गया। ‘भूल भुलैया 3’ के लिए रेड चिलीज़ वीएफएक्स को सर्वश्रेष्ठ विज़ुअल इफेक्ट्स का पुरस्कार मिला।

संगीत श्रेणी में जुबिन नौटियाल को ‘आर्टिकल 370’ के गाने ‘दुआ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक (पुरुष) और श्रेया घोषाल को ‘भूल भुलैया 3’ के गाने ‘आमी जे तोमार 3.0’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका (महिला) का पुरस्कार दिया गया। इस समारोह में दिग्गज फिल्म निर्माता राकेश रोशन को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने प्रदान किया।

टॅग्स :आईफा अवार्डKartik Aaryanजयपुरराजस्थानहिन्दी सिनेमा समाचारबॉलीवुड हीरोआमिर खानशाहरुख खान
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Release Row: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBFC से सर्टिफिकेशन से पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की चिंताओं पर विचार करने को कहा

बॉलीवुड चुस्कीसामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु संग शादी की तस्वीरें शेयर की, लिखा 🤍01.12.2025🤍