आइफा अवार्ड 2019 की शुरुआत हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी आइफा में कई सितारों ने चार चांद लगाए। वहीं, अंधाधुन जैसी फिल्म ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं। सारा अली खान, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ जैसे कई सितारों ने फैंस का दिल जीतने वाली परफॉर्मेंस भी दी है।
20 साल के इतिहास में पहली बार आइफा भारत में आयोजित किया गया है। इस बार आइफा मुंबई शहर में हुआ है। हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को बनाने वाले तकनीशियों को भी इनाम मिले। आइए जानते हैं किस किस को आइफा से नवाजा गया है-
विनर्स लिस्ट
बेस्ट फिल्म: राजी
बेस्ट डायरेक्टर: श्रीराम राघवन
फिल्म: अंधाधुन (Andhadhun)
बेस्ट एक्टर: रणवीर सिंह
फिल्म: पद्मावत (Padmaavat)
बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट
फिल्म: राज़ी (Raazi)
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल): अदिति राव हैदरी
फिल्म: पद्मावत (Padmaavat)
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल): विक्की कौशल
फिल्म: संजू (Sanju)
बेस्ट डेब्यू (फीमेल): सारा अली खान
फिल्म: केदारनाथ (Kedarnath)
बेस्ट डेब्यू (मेल): ईशान खट्टर
फिल्म: धड़क (Dhadak)
स्पेशल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस: दीपिका पादुकोण
IIFA BIG 20 Award फॉर बेस्ट डायरेक्टर: राजकुमार हिरानी
IIFA BIG 20 Award फॉर बेस्ट डायरेक्टर: प्रीतम
आईफा की शुरुआत साल 2000 में हुई और अब तक इसे 16 शहरों में आयोजित किया जा चुका है,ये पहली बार है जब आईफा का आयोजन इंडिया में हुआ है।