ठळक मुद्देकोरोना की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन को अब लगभग दो महीने हो रहे हैंलॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है
कोरोना की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन को अब लगभग दो महीने हो रहे हैं. सब अपने सारे काम छोड़ कर घर में कैद हैं.
लॉकडाउन के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियोें से भी जूझना पड़ रहा है. कई लोग इससे ऊब गए हैं. ऐसे में उनकी बोरियत को दूर करने के लिए फिल्मी सितारे लगातार सोशल मीडिया पर अपने वीडियो अपलोड कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.
हाल ही में हुमा कुरैशी ने एक वीडियो अपलोड किया और बताया कि जब लॉकडाउन खत्म होगा तो वह कौनसा डांस करेंगी.
वीडियो में हुमा मस्ती भरे अंदाज में डांस करती दिख रही हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''जब मैं सुनूंगी कि लॉकडाउन खत्म हो गया है तो कुछ इस तरह डांस करूंगी. वो कॉल कब आएगा?''