बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा फिल्मी जगत

By ललित कुमार | Published: August 7, 2019 11:24 AM2019-08-07T11:24:20+5:302019-08-07T11:32:55+5:30

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के नाना और निर्माता-निर्देशक जे. ओम प्रकाश का 7 अगस्त, बुधवार की सुबह 93 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Hrithik Roshan Grandfather and veteran filmmaker J Om Prakash passes away at 93 see images photos | बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा फिल्मी जगत

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश का 93 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा फिल्मी जगत

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के नाना और निर्माता-निर्देशक जे. ओम प्रकाश का 7 अगस्त, बुधवार की सुबह 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर से फिल्म जगत शोक में डूब गया है। जे. ओम प्रकाश के निधन की जानकारी ट्रेड सोर्स अक्षय राठी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी, उन्होंने ट्वीट कर बताया कि "वेटेरन फिल्म मेकर जे. ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस क्षति से लड़ने की ताकत दे। उनके परिवार को मेरी संवेदना।"

बता दें निर्माता-निर्देशक जे. ओम प्रकाश का जन्म 24 जनवरी 1927 को सियालकोट, पंजाब में हुआ था। उन्होंने अपने करियर में 'आप की कसम' (1974), 'आखिर क्यूं?' (1985), 'अपना बना लो' (1982), 'अपनापन' (1977), 'आशा' (1980), 'अर्पण' (1983) और 'आदमी खिलौना है' (1993) जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था। ओम प्रकाश ने बतौर निर्माता 'आस का पंछी '(1961), 'आई मिलन की बेला' (1964), 'आए दिन बहार के' (1966), 'आया सावन झूम के' (1969) और 'आंखों-आंखों में' (1972) जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।

ऋतिक रोशन के नाना उनके काफी क्लोज थे, हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'सुपर 30' के दौरान ऋतिक ने बताया था कि नाना  जे. ओम प्रकाश उनके सुपर टीचर थे। ऋतिक अपने नाना को 'डेडा' कहकर बुलाया करते थे। जे ओम प्रकाश की बेटी पिंकी ने बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन से शादी की थी।  ओम प्रकाश साल (1995-96) में 'फिल्‍म फेडरेशन ऑफ इंडिया' के अध्‍यक्ष भी निर्वाचित रहे थे।

English summary :
Bollywood actor Hrithik Roshan's maternal grandfather and producer-director J. Om Prakash has died at the age of 93 on Wednesday, August 7.Whole Bollywood industry is immersed in mourning. 


Web Title: Hrithik Roshan Grandfather and veteran filmmaker J Om Prakash passes away at 93 see images photos

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे