अरबाज खान का शो क्विक हील पिंच बाय अरबाज खान' इन दिनों धूम मचा रहा है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स खुलकर ट्रोलर्स को अपना जवाब देते हैं। करीना कपूर के बाद अब इस शो की शान निर्मात निर्देशक करण जौहर बने हैं।
करण ने इस दौरान ट्रोलर्स का वेबाकी से जवाब दिया है। कुछ लोगों ने करण के कपड़े पहनने के ढंग पर सवाल उठाए तो करण ने कहा कि मैं वहीं करड़े पहना हूं जिनमें मैं खुश रहता हूं मेरे लिए ये ही अच्छा है।
उनके बच्चों को लेकर भी ट्रोलर्स के कमेंट यहां पढ़े गए। एक यूजर ने लिखा, क्या करण जौहर में लैंगिक खराबी थी, मगर करण को इन सब से बातों से इतनी दिक्कत नहीं होती जितना उन ट्रोल से होती जो उनके बच्चे यश जौहर और रूही जौहर को लेकर किये जाते हैं। उन्होंने कहा बहुत अजीब लगता है लोग 2 साल के बच्चों को लेकर ऐसी बातें करते हैं और मैं अपने बच्चों की मां और पिता दोनों हूं। उन्होंने कहा कि जब लोग उनके बच्चों के बारे में कुछ कहते हैं तो उनसे बर्दाश्त नहीं होता।
वहीं, जब एक्टर ने करण से एक्टर्स को लेकर यही सवाल किया तो करण जौहर ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर को ब्लॉक कर दूंगा क्योंकि उनका सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है। वरूण धवन को अनफॉलो कर दूंगा क्योंकि मैं हमेशा उनके पीछे रहता हूं और सिद्धार्थ मल्होत्रा को फॉलो कर लूंगा।