बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'थप्पड़' 28 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय में तापसी पन्नू की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती रही है। इसकी वजह फिल्मों में उनके द्वारा की जाने वाली कमाल की एक्टिंग को माना जा रहा है। अब तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, 18 सितम्बर 2020 को रिलीज होने वाली फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में एक्टर हर्षवर्धन राणे की एंट्री हो गई है। हर्षवर्धन राणे और हंसिका मोटवानी इस फिल्म में तापसी और विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री बताया जा रहा है। जिसका डायरेक्शन विनिल मैथ्यू कर रहे हैं। जबकि आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, टी-सीरीज और एरोज ने फिल्म का प्रोडक्शन किया है।
हर्षवर्धन राणे की एंट्री से फिल्म और मजबूत होती दिखाई पड़ रही है। हर्षवर्धन राणे इससे पहले बॉलीवुड में 'पटलन' और 'सनम तेरी कसम' जैसी फिल्में कर चुके हैं। हालांकि, बाक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। लेकिन हर्षवर्धन ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित जरूर किया था।