मुंबई, 16 मई: सोनल चौहान को बॉलीवुड में फिल्म जन्नत से मौका मिला था और इस फिल्म के लिए उस साल बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. इन सालों में सोनल चौहान की चर्चा उनके अभिनय से ज्यादा उनके लव अफेयर की वजह से रहे.
सोनल चौहान पर सलमान खान के भाई अरबाज़ खान के परिवार को तोड़ने का भी आरोप लग चुका है. खबरों के मुताबिक सोनल चौहान अरबाज़ खान के साथ था जिसको लेकर उनके परिवार में दरार आयी थी. सोनल चौहान ने सलमान की ही अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी को भी काफी दिनों तक डेट किया था. कई पार्टियों में दोनों एक साथ देखे जा रहे थे.
सोनल का नाम पहले भी अपने को स्टार नील नितिन मुकेश से जोड़ा गया था. इसके आलावा देश से भागे हुए बिज़नेस टायकून विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ भी उनके चाहनेवालों की लिस्ट में रहे हैं और दोनों के रिलेशनशिप में रहने की चर्चा एक समय पर ज़ोरो पर थी.
जब सोनल के अनजाने आशिक़ ने उनके जन्मदिन पर भेजे थे 8000 लाल गुलाबयह घटना है उनके 28वें जन्मदिन की जब उनके एक गुमनाम आशिक़ ने उनके लिए भिजवा दिये थे 8000 लाल गुलाब। उस दीवाने ने गुलाब भेजते वक़्त अपना नाम नहीं लिखा था. पढ़िए पूरी खबर....
फिल्मों से पहले कुछ ऐसे किया था सोनल चौहान ने देश का नाम रोशन, इनके नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्डसाल 2005 में मलेशिया में हुई मिस वर्ल्ड टूरिज़्म 2005 में इन्होंने ख़िताब देश के नाम किया। सोनल के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है कि वह पहली भारतीय महिला थीं जिनको इस खिताब से नवाज़ा गया था. पढ़िए पूरी खबर....