सोनल चौहान बर्थडे: फिल्मों से पहले कुछ ऐसे किया था सोनल चौहान ने देश का नाम रोशन, इनके नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 16, 2018 09:01 AM2018-05-16T09:01:05+5:302018-05-16T09:19:19+5:30

Happy Birthday Sonal Chauhan (सोनल चौहान जन्मदिन): हिंदी मूवी जन्नत से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस आज मना रही हैं अपना जन्मदिन।

Happy Birthday Sonal Chauhan: The first Indian to win Miss World Tourism Title | सोनल चौहान बर्थडे: फिल्मों से पहले कुछ ऐसे किया था सोनल चौहान ने देश का नाम रोशन, इनके नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड

Happy Birthday Sonal Chauhan, सोनल चौहान बर्थडे, सोनल चौहान जन्मदिन, Miss World Tourism 2005

मुंबई, 16 मई: उत्तर प्रदेश के बेहद छोटे से जिले बुलंदशहर में जन्मी अभिनेत्री सोनल चौहान का जन्म 16 मई 1985 में हुआ था. अपनी शुरूआती शिक्षा इन्होंने नोएडा के डेल्ही पब्लिक स्कूल से की और दिल्ली के गार्गी कॉलेज ने फिलॉसफी में ग्रेजुएशन करने के बाद मॉडलिंग इंडस्ट्री में आ गयीं। 

सोनल ने बॉलीवुड में आने से पहले ही अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर दिया था. साल 2005 में मलेशिया में हुई मिस वर्ल्ड टूरिज़्म 2005 में इन्होंने ख़िताब देश के नाम किया। सोनल के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है कि वह पहली भारतीय महिला थीं जिनको इस खिताब से नवाज़ा गया था. 

सोनल सबसे पहले हिमेश रेशमिया के फेमस गाने आपका सुरूर में दिखीं थीं. इस एल्बम में उनको देखकर उनको मूवी जन्नत में इमरान हाशमी के अपोजिट रोल मिला था. 

फिलहाल सोनल अभी बॉलीवुड में बेहद इन्वॉल्व नहीं है लेकिन जल्द ही उनको आप फिल्म पल्टन में देखेंगे।

English summary :
Happy Birthday Sonal Chauhan: The first Indian to win Miss World Tourism Title. Sonal Chauhan is celebrating her birthday today.


Web Title: Happy Birthday Sonal Chauhan: The first Indian to win Miss World Tourism Title

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे