बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म उरी का फेमस डायलॉग हाउ द जोश फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब तक के बीच छाया हुआ है। अब विक्की का ये डायलॉग बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बोला है।
मंगलवार को हुए जी सिने अवार्ड में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को जीरो फिल्म के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग रोल का अवार्ड से नवाजा गया । लेकिन जब कैट पुरस्कार लेने आईं तो शो के होस्ट विक्की ने उनसे कहा कि ये जोश तो भयंकर होने वाला है, और फिर एक्टर ने कैटरीना से कहा कि आप हाई सर कहेंगी? इस पर कैट ने कहा कि बिल्कुल।
वहीं, हाल ही में विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड हरलीन ने उनको सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद कहा गया था कि इसके पीछे कैट का हाथ है हालांकि इस पर कोई मुहर नहीं लगी थी लेकिन ये खबरें खूब उड़ी थीं।