भारत में पहली बार किसी वीडियो सॉन्ग पर आए एक अरब से भी ज्यादा व्यूज, यहां देखें Video

By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 22, 2019 13:44 IST2019-12-22T13:44:26+5:302019-12-22T13:44:26+5:30

इस गाने को T-Series ने यूट्यूब पर 21 फरवरी 2018 को अपलोड किया था। तब से अब तक इस वीडियो पर एक अरब से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

First time in India more than one billion views came on a video song, Watch Laung Laachi Title Song | भारत में पहली बार किसी वीडियो सॉन्ग पर आए एक अरब से भी ज्यादा व्यूज, यहां देखें Video

भारत में पहली बार किसी वीडियो सॉन्ग पर आए एक अरब से भी ज्यादा व्यूज, यहां देखें Video (Photo Credit: Youtube)

यूट्यूब पर इस समय एक पंजाबी वीडियो सॉन्ग खूब देखा जा रहा है औ। तभी तो इस वीडियो पर अब तक 1 अरब (100 करोड़) से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी वीडियो सॉन्ग पर 1 अरब व्यूज आए हैं। इस वीडियो सॉन्ग को यूट्यूब के T-Series Apna Punjab अकाउंट पर देखा जा रहा है।

जिस गाने की हम बात कर रहे हैं वह एक पंजाबी सॉन्ग जिसके बोल हैं... 'लौंग लाची'। इस गाने को T-Series ने यूट्यूब पर 21 फरवरी 2018 को अपलोड किया था। तब से अब तक इस वीडियो पर 1 अरब से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इससे पहले भारत के और किसी गाने पर इतने व्यूज नहीं आए हैं।

आपको बता दें कि इस गाने में 'लौंग लाची' का मतलब लौंग और इलाइची से है। इस गाने में एमी वीर्क, नीरू बाजवा और अमरदीप सिंह अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस गाने को हरमनजीत ने लिखा है, अमन जय ने कंपोज किया है और गुरमीत सिंह ने म्यूजिक दिया है।

यहां देखें 'लौंग लाची' वीडियो सॉन्ग

Laung Laachi Title Song Mannat Noor, Ammy Virk, Neeru Bajwa, Amberdeep, Latest Punjabi Movie 2018

Web Title: First time in India more than one billion views came on a video song, Watch Laung Laachi Title Song

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे