मुंबईः आज का दौर डिजिटल का हो चला है, जिसने लोगों में काफी परिवर्तन लाया है। कोई भी क्षेत्र क्यों न हो, फिलहाल हम यहां बात करेंगे सिनेमा जगत की, जिसमें कोरोना कॉल में उम्मीद से अधिक बदलाव देखने को मिला।
ऐसा इसलिये कह रहे हैं क्योंकि कभी किसी ने सोचा नहीं था कि बिना थियेटर के फिल्में रिलीज़ हो पायेगी, लेकिन ऐसा हुआ, बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही है। अब तो यह ट्रेंड बन गया। कोरियोग्राफर सुषमा सुनम हैं। ओटीटी ने सिनेमा जगत में नई क्रांति ला दी है।
इसी क्रांति में आगे बढ़ रहे हैं, हरियाणा के राजेश कुमार। बता दें कि राजेश बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्म निर्माता और निर्देशक हैं, फिलहाल अब वह expolife ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फरेब नामक सीरीज़ ला रहे हैं, जिसकी पहली ऑफिसियल झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये लोगों का बीच साझा की है, जो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है।