फिरोज खान के इस्तीफ पर छात्रों में खुशी देखी गई। छात्रों मे एक दूसरे को मिठाई खिलाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी लिस्ट में एक्टर फरहान अख्तर शामिल हो गए हैं।
फरहान ने ट्वीट करते फिरोज खान के इस्तीफे को गलत करार है और अपने ही अंदाज में भड़ास निकाली है। फरहान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। इस पर लोग तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं।
फरहान ने फिरोज खान के इस कदम पर नाराजगी जताई है। एक ट्वीट का रिप्लाई देते हुए एक्टर ने लिखा है धब्बा।कम शब्दों में फरहान ने बहुत कुछ कह दिया है। जो सोशल मीडिया पर छा गया है।
इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्या कहा था?
इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले भी स्पष्ट किया कि यूनिवर्सिटी के नियमानुसार शिक्षक की योग्यता को देखते हुए नियुक्ति की गई है। कुलपति राकेश भटनागर ने शुक्रवार को डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति के विरोध में धरने पर बैठे छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को आवास पर बुलाकर करीब दो घंटे चर्चा की। इससे पहले कुलपति ने संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय प्रमुख और संकाय के सभी विभागाध्यक्षों के साथ भी विस्तार से चर्चा की।