रियलिटी शो बिग बॉस 13 में सोमवार को फिल्ममेकर फराह खान की अदालत लगी। इस अदालत में फराह खान ने कंटेस्टेंट्स के मुद्दे सुने और उनपर फैसला भी सुनाया। फराह खान ने अपनी अदालत खासकर में टीवी की फेमस बहुओं की क्लास लगाई। रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और माहिरा शर्मा को फराह खान ने खूब सुनाया।
फराह खान ने पारस छाबड़ा के ग्रुप मेंबर्स को आड़े हाथों लिया और सिद्धार्थ शुक्ला के टीम मेंबर्स का सपोर्ट किया। सबसे ज्यादा निशाना फराह ने देवोलीना भट्टाचार्जी पर साधा। देवोलीना को टोकते हुए फराह खान ने कहा- ''देवोलीना बकवास बातें करती हैं। बीते वीकेंड के वार में सलमान खान उन पर काफी नरम थे। पता नहीं क्यों? लेकिन देवोलीना पर मैं सख्त हूं।''
बिग बॉस की अदालत में फराह खान ने कहा- ''देवोलीना ने टास्क के दौरान कहा था कि वे सिद्धार्थ शुक्ला पर #MeToo का आरोप लगाएंगी। ये मीटू कोई मजाक नहीं है। देवोलीना अपने शब्दों का सही चयन करें। माहिरा, देवोलीना, शेफाली एक दूसरे की धज्जियां उड़ा रही हैं।''
इस टास्क में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला वकील बने थे। तीनों वकीलों ने जज फराह खान के साथ तीन मुकदमे रखे थे। जिसमें 2 फैसले सिद्धार्थ की टीम ने जीते और एक मुद्दा रद्द हो गया था। फराह ने कहा- शो में दो ग्रुप बने हैं ये साफ दिख रहा है। एग्रेशन के बावजूद शुक्ला का ग्रुप ज्यादा उभरकर सामने आ रहा है।