दुखद: 'दबंग' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में जबरदस्त डायलॉग लिखने वाले राइटर जलीस शेरवानी का हुआ निधन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 2, 2018 09:22 AM2018-08-02T09:22:00+5:302018-08-02T09:44:00+5:30

Writer Jalees sherwani Passed Away: एक से एक नायाब डायलॉग लिखने वाले जलीस शेरनानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

famous writer jalees sherwani passed away | दुखद: 'दबंग' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में जबरदस्त डायलॉग लिखने वाले राइटर जलीस शेरवानी का हुआ निधन

Writer Jalees sherwani Passed Away

मुंबई, 2 अगस्त:  एक से एक नायाब डायलॉग लिखने वाले जलीस शेरनानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्मों में शानदार डायलॉग के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले मशहूर राइटर जलीस शेरवानी के निधन से हर कोई चौंक गया है। 

ऐसे में खबरों की मानें तो जलीस बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे उनका इलाज चल रहा था। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर कुछ देर में अस्पताल से उनके निवास पाटलिपुत्र, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम पहुंचेगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर पाएंगे।

जलीस शेरनानी ने 'प्रतिघात', 'कनवरलाल', 'संग्राम', 'एक था राजा', 'माफिया' जैसी अनगिनत फिल्मों के डायलॉग लिखे। वहीं, 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'हम तुम्हारे हैं सनम', जैसी फिल्मों के गाने से भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इन गानों के जो बोल उन्होंने लिखे वो आज भी फैंस के दिलों में राज करते गैं। 

सबसे खास बात यह है कि जलीस शेरवानी ने सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों के डायलॉग और गाने लिखे। आखिरी बार उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने लिखे। इससे पहले वह सलमान खान की फिल्मों 'गर्व', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'दबंग', 'दबंग 2', 'वांटेड' और 'हैलो ब्रदर' के भी गाने लिख चुके हैं।

उत्तर प्रदेश मे कासगंज के रहने वाले जलीस फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुक हैं। फिलहाल इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आखिर किस बीमारी के चलते उनका निधन हुआ है।

मनोरंजन और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें।  हमारा यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

English summary :
Jalis Shernani, who wrote famous dialogue for salman khan movie, has passed away. Everyone is shocked by the demise of famous writer Geeli Sherwani, who has always been in the discussion for a great dialogue in films.


Web Title: famous writer jalees sherwani passed away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे