एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपनी फोटोज के कारण आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस समय समय पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ईशा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। ईशा का एक बहुत ही बिंदास अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ईशा गुप्ता हाल ही में एक वीडियो को लेकर छाई हुई हैं। ईशा ने आज इंटरनेट पर अपना एक बाथटब वीडियो (Bathtub Video) पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। उनके लुक पर हर किसी की निगाह टिकने वाली है।
वीडियो के शुरू में वह बाथटब में डूबी नजर आ रही हैं। जिसके बाद वह धीमें धीमें अपने ही अंदाज से पानी में आग लगाती हुई उठती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर जबरदस्त अंदाज के भरे ईशा के इस वीडियो को चंद मिनट में भी जमकर देखा जा चुका है।
ईशा ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन दिया, टीजर। इससे साफ हो रहा है कि ये उनके आगामी वीडियो की थोड़ी सी क्लिप है। वहीं फैंस अब उनके अंदाज को देखने को बेकरार हैं।
ईशा गुप्ता ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जन्नत 2' से की थी, कुणाल देशमुख के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में दिखाई दिए थे। इसके बाद ईशा फिल्म 'राज 3डी' में नजर आईं। ईशा अब तक 'बेबी', 'रुस्तम', 'बादशाहों' और 'टोटल धमाल' जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।