ईशा देओल के एक बार फिर से प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आ रही है। उनकी बेटी राध्या के होने के एक साल बाद ईशा और भारत एक बार फिर से पेरेंट बनने को तैयार हैं। इस बार का खुलासा खुद ईशा देओल ने एक फोटो शेयर कि है।
अपनी प्रेग्नेंसी की खबर का खुलासा करते हुए ईशा देओल ने अपनी बेटी राध्या की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिस पर लिखा है "I m being promoted to BIG SISTER" written across. इसके पहले उन्होंने अपनी बेबी बंम्प की एक फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन में सिर्फ "Hummmmm" लिखा है।
आपको बता दें 2012 में ईशा देओल ने भारत के साथ शादी रचायी थी। दोनों बचपन के ही दोस्त हैं। शादी के पांच साल बाद दोनों ने अपनी फैमिली की प्लानिंग शुरू की और राध्या का जन्म हुआ। इसके बाद एक बार फिर से ईशा देओल मां बनने को तैयार है।