बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पत्रकार के बीच का मामला है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में अब कंगना को सिंगर सोना महापात्रा ने ट्वीट करके लताड़ लगाई हैं।
सोना महापात्रा सोशल मीडिया पर आपने विचार रखने से कभी भी पीछे नहीं हटती हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत के विवाद पर सोना महापात्रा ने कहा है कि जब महिलाएं पुरूष प्रधान से शक्तिशाली समाज से संघर्ष करती है तो सारी बाधाओं को पार करते हुए सफल होती हैं तो उससे बडे जशन की बात कोई नही होती हैं। वही सफल माहिला अगर उन सभी गुणों को आपनी आदत बना लेती हैं और अपना व्यवहार बदल देती है तो इसे दुर्भाग्यपुर्ण कुछ नही हैं।
इस ट्वीट के जरिए सोना ने कगंना पर निशाना साधा है। सोना के इस ट्वीट पर फैंस की भी जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के गाने के लॉन्च पर कंगना की पत्रकार से बहस हो गई थी। एक्ट्रेस कंगना रनौत पुलवामा हमले के बाद कंगना रनौत बॉलीवुड के सेलेब्रिटि पर आपती जताई थी जर्नलिस्ट ने फिल्म मणिकर्णिका की पाकिस्तान में रिलीज पर सवाल उठाया था । तो ऐक्ट्रे्स कंगना रनौत ने कहा की फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के वक्त एक फिल्म की कॉपी चली गई थी जिसे नहीं ला सकते थें । कंगना रनौत इसके चलते आरोप लगाया की जर्नलिस्ट मेरे खिलाफ गलत लिख रहे हैं। और उनके खिलाफ कैंपेन चलाने आरोप लागाया हैं ।
बता दें कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' को बायकॉट करने का फैसला किया है और साथ ही ऐक्ट्रेस कंगना रनौत से माफी की मांग की है।
कंगना से माफी मांगने पर रंगोली ने ट्वीट पोस्ट किया की कंगना तो माफी नहीं मांगेगी, तुमको वो धो-धो कर सीधा जरूर करेगी। बस रुको और देखो...तुमने गलत इंसान से माफी की मांग की डिमानड करी हैं। हाल में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर माफी मागने पर मीडिया को लताड लगाई और वीडियों शेयर किया हैं । और साथ ही मीडिया को धमकाया हैं । उन्होंने कहा है कि अलग मीडिया कुछ लोग मुझे बैन कर दे तो अच्छा है। कंगना ने वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखा है।