पाकिस्तान में परफॉर्म करने के बाद सिंगर मीका सिंह को जमकर विवादों ने घेरा थे। अब इस लिस्ट में एक और अभिनेता और सिंगर का नाम शामिल होता नजर आ रहा है। फेजरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने विदेश मंत्रालय से दिलजीत दोसांझ का वीजा रद्द करने की हाल ही में मांग की है।
पाकिस्तानी प्रमोटर रेहान सिद्दीकी के निमंत्रण पर दिलजीत दोसांझ 21 सितंबर को अमेरिका में परफॉर्म करने वाले हैं। जिस कारण से दिलजीत से एफडब्लूआईसीई नाराज है। हाल ही में एफडब्लूआईसीई ने विदेश मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है।
एक खत लिखकर कहा है कि दिलजीत दोसांझ एक अच्छे गायक और कलाकार हैं लेकिन पाकिस्तान के रहने वाले रेहान सिद्दीकी के निमंत्रण को स्वीकार करने का यह सही समय नहीं है। ऐसे में हम मांग करते हैं कि उनका वीजा रद्द किया जाए।
एफडब्ल्यूआईसीई के मुख्य सलाहकार और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा कि 'अगर एक-दो दिन में दिलजीत कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो हम उन्हें सहयोग नहीं करने के लिए नोटिस भेजेंगे। फेडरेशन ने पहले ही कहा है कि किसी भी पाकिस्तानी के लिए काम नहीं करना है ऐसे में दिलजीत क्यों लोगों की भावनाएं आहत करना चाहते हैं।
इससे पहले 8 अगस्त को मीका सिंह ने कराची नें परवेज मुशर्फ के करीबी के यहां परफॉर्म किया था।सके बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने मीका पर बैन लगा दिया था।हालांकि सिंगर के माफी मांगने पर यह बैन लटा दिया गया था।