दिलजीस दोसांझ अपने गाने और एक्टिंग दोनों के कारण फैंस के दिलों में राज करते हैं। हाल ही में दिलजीत गुडन्यूड फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्टर की काफी तारीफ की गई थी। अब दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के साथ की फोटो शेयर की है।
इसमें दिलजीत इवांका के साथ ताजमहल में फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं। यह फोटो असली नहीं था, बल्कि मॉर्फ्ड किया गया था। और खुद का मजाक उड़ाते हुए दिलजीत ने इसका मीम तैयार किया था। अब सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
ऐसे में खुद इवांका ट्रंप ने दिलजीत दोसांझ समेत अपने बाकी के इंडियन दोस्तों को मजेदार जवाब दिया है, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
इवांका ट्रंप ट्विटर पर लिखती हैं कि मुझे ताज महल लेकर जाने के लिए शुक्रिया, यह बेहद खूबसूरत लगा। मेरे लिए यह न भूल पाने वाला एक्सपीरियंस रहा। वहीं, एक यूजर को जवाब देते हुए इवांका ने लिखा कि भारतीय लोगों के प्यार की मैं सराहना करती हूं। मैंने वहां कई नए दोस्त बनाए हैं।