मुंबई(29 मार्च): अभिनेत्री दीपिका पादुकोण डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं, इस बात का खुलासा उन्होंने खुद कहा था। ऐसे में दीपिका पादुकोण आजकल लोगों को मेंटल हेल्थ के लिए जागरूक कर रही हैं।
दीपिका ने हाल ही में डिप्रेशन को झेल रहे लोगों के लिए The Live Love Laugh Foundation लॉन्च किया है। इसी के साथ दीपिका ने कहा कि वह मेंटल हेल्थ को लेकर समाज की सोच की परवाह नहीं करती हैं।
विराट कोहली ने दीपिका पादुकोण के साथ ऐड करने से किया मना, जानिए क्या है कारण
ऐसे में दीपिका ने अपने फाउंडेशन के लॉन्च के मौके स्टीरियोटाइप पर जमकर जोर दिया। उन्होने कहा कि डिप्रेशन को अक्सर एक लग्जरी समझा जाता है और ये मान लिया जाता है कि अवसाद सिर्फ सफल लोगों को होता है। दीपिका ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस बयान के जरिए बिना सलमान का नाम लिए उन्होंने उन पर निशाना साधा है।
फिक्स हो गई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की डेस्टिनेशन वेडिंग, जानिए क्या है सच
दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने कहा था कि वह डिप्रेशन में होने, उदास महसूस करने या फिर इमोशनल होने की लग्जरी एंजॉय नहीं करते हैं। वहीं, दीपिका ने कहा था कि आजकल डिप्रेशन को लेकर बॉलीवुड के सिताने बात करने लगे हैं। ऐसे में दीपिका ने सलमान को उनकी की भाषा में करारा जवाब दिया है।