सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड सितारे ट्रोल होते रहते हैं। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, दीपिका पादुकोण शुक्रवार को किराना का सामान लेती नजर आई थीं। जिसके बाद लोगों ने उनसे तरह-तरह के सवाल करने शुरू कर दिए। वहीं एक यूजर ने दीपिका पादुकोण को ट्रोल करते हुए पूछा है कि टमाटर का क्या भाव है?
दीपिका पादुकोण शुक्रवार को एक शॉपिंग मॉल के बाहर ग्रॉसरी की खरीद के बाद नजर आई थीं। जिसके बाद से लोगों ने दीपिका को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए। दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म शाहरुख खान के साथ की थी। दीपिका एक बार फिर शाहरुख के साथ नजर आ सकती हैं। सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के लिए इस जोड़ी को कास्ट कर लिया गया है।
वहीं फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण साथ अभिनय करने जा रहे हैं। यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। इस फिल्म को अगले साल 30 सितंबर को रिलीज करने की योजना है। यह फिल्म आनंद की रोशन के साथ तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में आई ‘बैंग-बैंग’ और वर्ष 2019 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले आई सुपरहिट फिल्म ‘वार’ में साथ काम किया था।