दीपिका पादुकोण ने शादी के बाद अपनी अगली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग शुरू कर दी है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से दीपिका का लुक वायरल हो चुका है. उनके लुक को काफी सराहा जा रहा है. दीपिका का मेकअप इतने बेहतरीन तरीके से किया जाता है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है.
बताया जाता है कि दीपिका को इस लुक में ढालने के लिए मेकअप में रोजाना करीब तीन से चार घंटे लगते हैं. यहां तक कि मेकअप उतारने और अपने सामान्य रूप में वापस आने के लिए भी उन्हें इससे ज्यादा समय लग जाता है. बता दें कि 'छपाक' एसिड अटैक पीडि़ता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित है और दीपिका इसमें अटैक पीडि़ता के किरदार में नजर आएंगी.
हालांकि फिल्म में उनके किरदार का नाम मालती होगा. दीपिका रोजाना मेकअप करने और उतारने के लिए घंटों तक बैठ कर धैर्य का प्रदर्शन करती हैं. इस फिल्म में वह न केवल अभिनय कर रही हैं बल्कि निर्माता के रूप में डेब्यू भी कर रही हैं.