तलवार और राजी जैसी फिल्में बनाने वाली डायरेक्टर मेघना गुलजार ने एक बार फिर से पर्दे पर एक शानदार कहानी को पेश किया है। मेघना रियल स्टोरी बेस्ट छपाक फैंस के सामने लाई हैं। मेघना गुलजार की छपाक में दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। यह फिल्म बाकी बॉलीवुड फिल्मों से अलग है। फिल्म में एंटरटेनमेंट के साथ इमोशन्स का तड़का जबरदस्त लगाया गया है। यह फिल्म दर्शकों के अंदर एसिड अटैक सरवाइवर के दर्द को पेश करती है।
फिल्म छपाक के रिलीज से पहले दीपिका की छपाक का बॉयकाट करने का काफी ट्रेंड चला था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ये भी अफवाह उड़ी कि यूजर्स का कहना था कि फिल्म में लक्ष्मी के ऊपर तेजाब फेलने वाले शख्स का नाम ही नहीं बल्कि उसका धर्म भी बदला गया है। उसका असली नाम नदीम खान है जिसे फिल्म में राजेश कर दिया गया है। लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ नहीं। फिल्म पर्दे पर रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं किसने फिल्म को कितने स्टार दिए हैं-