रोहित शेट्टी और फराह खान ने हाल रही में इस बात का ऐलान किया था कि वह जल्द ही एक बड़ी फिल्म बनाने वाले हैं। फराह इस फिल्म का निर्देशन करेंगी तो रोहित इसको प्रोड्यूस करेंगे। जिसके बाद सामने आया है कि ये फिल्म सत्ते पे सत्ता होगी। अब इस फिल्म के स्टारकास्ट के नाम सामने आए हैं।
1882 में आई सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी लीड रोल में थे। कहा रहा है कि फराह रोहित ने इस फिल्म के रीमेक के लिए हीरोइन की तलाश कर ली है। इस फिल्म के लिए फराह और रोहित की पहली पसंद दीपिका पादुकोण हैं।
अगर ऋतिक और दीपिका फिल्म के लिए हां करते हैं तो ये जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी। वहीं, दीपिका फराह के साथ ओम शांति ओम के बाद दूसरी बार काम करेंगी। अब इस फिल्म के अधिकारिक ऐलान का फैंस को इंतजार है।