‘बंटी और बबली’ के हुए 15 साल पूरे, बिग बी ने कहा- बेटे अभिषेक के साथ पहली बार किया था काम

By भाषा | Updated: May 26, 2020 13:16 IST2020-05-26T13:16:23+5:302020-05-26T13:16:23+5:30

बिग बी ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर और अभिषेक तथा ऐश्वर्या के साथ एक ‘स्टेज शो’ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ 15 साल.... ‘बंटी और बबली’ ।

'Bunty Aur Babli' completes 15 years, says Big B - first time with son Abhishek | ‘बंटी और बबली’ के हुए 15 साल पूरे, बिग बी ने कहा- बेटे अभिषेक के साथ पहली बार किया था काम

‘बंटी और बबली’ के हुए 15 साल पूरे (ट्विटर फोटो)

Highlights ‘बंटी और बबली’ को आए 15 साल पूरे होने के मौके पर बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर काम करने के अपने अनुभव को साझा किया।निर्देशक शाद अली की 2005 में आई इस फिल्म में अमिताभ के अलावा अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे

मेगास्टर अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को फिल्म ‘बंटी और बबली’ को आए 15 साल पूरे होने के मौके पर बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। निर्देशक शाद अली की 2005 में आई इस फिल्म में अमिताभ के अलावा अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे।

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय भी एक विशेष गीत ‘कजरारे’ में नजर आई थी, जो 2007 में अभिषेक के साथ शादी के बंधन में बंधी।

बिग बी ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर और अभिषेक तथा ऐश्वर्या के साथ एक ‘स्टेज शो’ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ 15 साल.... ‘बंटी और बबली’ । अभिषेक के साथ मेरी पहली फिल्म। बेहद मजा आया था क्या टीम थी। ‘कजरारे’ पर लगभग हर जगह प्रस्तुति दी थी।’’ इस फिल्म के अलावा अमिताभ और अभिषेक फिल्म ‘सरकार’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘पा’ में एक साथ काम कर चुके हैं। 

Web Title: 'Bunty Aur Babli' completes 15 years, says Big B - first time with son Abhishek

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे