कोरोना पॉजिटिव पाया गया बोनी कपूर के घर का नौकर, जान्हवी कपूर ने कहा-'इस समय घर में रहना ही सबसे सही उपाय है'

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 20, 2020 16:50 IST2020-05-20T16:50:02+5:302020-05-20T16:50:02+5:30

हाल ही में बोनी कपूर ने इस बात की जानकारी दी कि 23 वर्षीय चरण साहू नाम का यह डोमेस्टिक हेल्प उन्ही के के घर में ही रहता है. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोनी कपूर ने अपने आपको परिवार समेत क्वारैंटाइन कर लिया.

boney kapoor house help tested positive for covid 19 | कोरोना पॉजिटिव पाया गया बोनी कपूर के घर का नौकर, जान्हवी कपूर ने कहा-'इस समय घर में रहना ही सबसे सही उपाय है'

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsबोनी कपूर अपनी दोनों बेटी जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर के साथ अंधेरी (मुंबई) के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के  ग्रीन एकर्स में रहते हैं.जान्हवी कपूर के इस मैसेज पर सब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बोनी कपूर के मुंबई स्थित घर में काम करने वाला नौकर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हाल ही में बोनी कपूर ने इस बात की जानकारी दी कि 23 वर्षीय चरण साहू नाम का यह डोमेस्टिक हेल्प उन्ही के घर में ही रहता है.  उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोनी कपूर ने अपने आपको परिवार समेत क्वारैंटाइन कर लिया. आपको बता दें बोनी कपूर अपनी दोनों बेटी जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर के साथ अंधेरी (मुंबई) के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के  ग्रीन एकर्स में रहते हैं. इस खबर के सामने आने के एक्ट्रेस  जान्हवी कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट  शेयर किया है. 

जान्हवी ने लिखा, इस समय घर में रहना ही सबसे सही उपाय है. सभी सुरक्षित रहें.  जान्हवी कपूर के इस मैसेज पर सब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  जान्हवी ने अपने मैसेज के साथ बोनी कपूर का इस मामले पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी शेयर किया.  बोनी ने 19 मई को सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मेरे बच्चे, हमारा बाकी स्टाफ और मैं, ठीक हैं और हम में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं.

उन्होंने आगे कहा कि अब हम अगले 14 दिनों के लिए सेल्फ-क्वारेंटाइन में रहेंगे. हम बीएमसी की मेडिकल टीम की तरफ से मिले दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. साथ ही हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के जल्द रिस्पॉन्स के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. मैं यह जानकारी इसलिए दे रहा हूं क्योंकि अफवाहें और पैनिक नहीं फैलना चाहिए. हम सभी सुरक्षात्मक कदम उठा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि चरण ठीक होकर घर लौट आएंगे. 

आपको बता दें शनिवार की शाम से ही बोनी कपूर के घर का डोमेस्टिक हेल्प ठीक  महसूस नहीं कर रहा था. जिसके बाद बोनी कपूर ने उन्हें टेस्ट के लिए भेजा और उसे आइसोलेसन में रखा. जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्होंने सोसायटी अथॉरिटीज को सूचित किया जिन्होंने बीएमसी को इसकी जानकारी दी. तत्काल ही बीएमसी और स्टेट गवर्मेंट अथॉरिटीज सक्रिय हो गईं और उनके नौकर  को क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया.

Web Title: boney kapoor house help tested positive for covid 19

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे