Bollywood Taja Khabar: लगातार बड़े डायरेक्टर्स के संपर्क में थीं रिया, सुशांत के पुराने दोस्त संदीप भी आए शक के घेरे में -पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देस्वरा भास्कर रिया चक्रवर्ती के पक्ष में उतरी हैंसुशांत सुसाइड मामले में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
'सुशांत का शरीर पीला पड़ गया था और पैर मुड़े हुए थे', एम्बुलेंस अटेंडेंट ने किए चौंकाने वाले खुलासे
खुलासा करते हुए अटेंडेंट का कहना है कि एक्टर के पैरों में निशान थे और दोनों पैर मुड़े हुए थे। यहां तक उसने सुशांत के मुंह से झाग निकलते हुए भी नहीं देखे। इतना ही नहीं अटेंडेंट ने सुशांत के गले पर बने निशान पर भी सवाल उठाए हैं। साथ ही उसने ये भी कहा कि उसके ऊपर पुलिस का दबाव है इसलिए वो इस मामले में ज्यादा बातें नहीं बता सकता।
खुलासा-लगातार बड़े डायरेक्टर्स के संपर्क में थीं रिया, चाहती थीं मीडिया उनके पक्ष में लिखे लेख....
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिया महेश भट्ट के अलावा कई बड़े डायरेक्टर्स के संपर्क में थीं। खबर के अनुसार दिया ने कई डायरेक्टर्स को फोन भी किया था। वह मीडियाकर्मियों के संपर्क में रहना चाहती थी, जो उनके पक्ष में लेख लिख सकते थे। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ने मदद के लिए बॉलीवुड में एक शीर्ष निर्देशक को फोन डायल किया था, जिससे वह एक पत्रकार का संपर्क नंबर चाहती थी, जो उनके पक्ष में लेख लिखे।
सुशांत को न्याय दिलाने के पक्ष में उतरा TV का ये स्टार, ट्वीट कर कहा-प्रार्थना करता हूं कि असली दोषियों को सजा मिलेगी...
सुशांत के करीबी दोस्तों में एक अर्जुन बिजलानी सुशांत को न्याय दिलाने के पक्ष में उतरा है। सुशांत के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करने वाले नागिन फेम अभिनेता अर्जुन बिजलानी अभी भी अपनी मौत की खबर से बेचौन हैं। अभिनेता ने हाल ही में सुशांत के बारे में ट्वीट किया और प्रार्थना करता हूं कि असली दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।
दरअसल, ईडी के हाथ कुछ अहम सबूत लगे है, जिस आधार पर वह संदीप सिंह के साथ बातचीत करना चाहती हैं। संदीप और सुशांत के बैंक खातों के बीच कुछ ट्रांजेक्शन हुए हैं। जिस विषय में ईडी संदीप से पूछताछ करना चाहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी के हाथों एक बैंक स्टेटमेंट लगी है जिसमें संदीप सिंह और सुशांत सिंह राजपूत के बीच काफी पैसे का लेनदेन हुआ था। जिसे लेकर अभी तक कोई खबर नहीं की गई थी।
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं स्वरा भास्कर, मीडिया ट्रायल को लेकर कही ये बड़ी बात
स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'रिया का एक विचित्र और खतरनाक मीडिया ट्रायल किया जा रहा है, जोकि एक भीड़ तंत्र की चाहत है। मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट फेक न्यूज व षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ एक्शन लेगा। इस मामले को कानून को तय करने देना चाहिए।' स्वरा के इस ट्वीट पर फैंस भी लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।