Bollywood Taja Khabar: रिया-महेश भट्ट की चैट हुई लीक, दिलीप कुमार के भाई का कोराना से निधन-पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देअसलम खान को ही सांस फूलने की शिकायत की थी।दिलजीत अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस की बातों आदि का जवाब देते रहते हैं।
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं-
पहली बार ऑन स्क्रीन धमाल मचाने को तैयार रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर, इस डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नजर
जी हां, रणबीर और श्रद्धा फिल्मकार लव रंजन के ऑफिस के बाहर देखे गए। दोनों अपनी-अपनी कारों में आए थे। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं। इसके बाद से खबरें आ रही हैं कि रणबीर और श्रद्धा पहली बार लव रंजन की फिल्म में साथ काम कर सकते हैं। फिल्म के सिलसिले में ही वे फिल्मकार के ऑफिस पहुंचे थे।
रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की व्हाट्सअप चैट हुई लीक, सुशांत का घर छोड़ने के बाद खुश थी एक्ट्रेस?
सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ने के बाद रिया ने व्हाट्सअप पर महेश भट्ट से बातचीत की थी। रिया ने चैट में लिखा है कि आएशा आगे बढ़ गई है सर.. भारी दिल और राहत की भावना के साथ। हमारी आखिरी बाचतीत जगा देने वाली थी। आप मेरे एंजेल हैं। आप तब भी थे और आज भी है। आएशा रिया ने खुद को बताया है ये नाम एक्ट्रेस का जलेबी फिल्म में था, जिस फिल्म को खुद महेश भट्ट ने बनाया था।
हिंदू त्योहार की बधाई क्यों नहीं देते, यूजर ने किया सवाल तो दिलजीत दोसांझ ने दिया जबरदस्त जवाब
दरअसल हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट करते हुए प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने लिखा- धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश उत्सव की लख लख मुबारकां जी। सब सिखों को हुक्म है गुरु मान्यो ग्रंथ।' दिलजीत के इस ट्वीट पर एक यूजर ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की।
दुखद: कोविड 19 ने ली दिलीप कुमार के भाई असलम खान की जान, 88 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बता दें कि दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों का COVID-19 टेस्ट हाल ही में पॉजिटिव आया था। रविवार को दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने कोरोनोवायरस पॉजिटिव का परीक्षण करने के बाद दोनों केा अस्पताल में भर्ती कराया था। एहसान खान की मौत से बॉलीवुड के साथ-साथ एक्टर का परिवार सदमे में है।
सोशल मीडिया पर छाया है अंकिता लोखंडे का पोस्ट, क्या रिया चक्रवर्ती पर कसा है तंज?
अंकिता के द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट में लिखा है कि महिलाओं को कई चीजों को संभालना सिखाया जाता है, जिससे वह सही और गलत का फैसला ले सकें। इसलिए मैंने खुद को अनोखा और शक्तिशाली रखना चुना है। और यही सत्य है।' इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि सच, यहां अनोखा और शक्तिशाली होने के लिए।