Bollywood Taja Khabar: इन तीन अक्षर के स्टार्स को NCB भेजेगी समन, सुशांत की बॉडी का नहीं हुआ था ड्रग्स टेस्ट
ठळक मुद्देएमएस धोनी के किरदार के लिए सुशांत को जमकर सराहना मिली थी।टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-
ड्रग केस में दीपिका पादुकोण के इन 3 को-सुपरस्टार्स को मिल सकता है समन, नाम के पहले अक्षर आए सामने
खबर के अनुसार एक्टर्स के इनीशियल्स 'S', 'R' और 'A' हैं।वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, ऐक्टर 'A', खुद ड्रग्स लेता है और दूसरों को भी सप्लाई करता है। इस केस में एक क्रिकेटर का नाम जुड़े होने की बात भी सामने आ रही है।
सुशांत की मौत के बाद बॉडी का नहीं हुआ था ड्रग्स टेस्ट!, उठे सवाल
खबरों की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में नई जानकारी ये सामने आई है कि उनकी मौत के बाद उनकी बॉडी का ड्रग्स टेस्ट नहीं किया गया था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से पूछताछ के बाद इस बड़ी लापरवाही का रहस्योद्घाटन हुआ है। मामले में अब विसरा रिपोर्ट सामने आ चुकी है। सीबीआई भी अपनी पड़ताल में निर्णायक स्थिति की ओर पहुंच रही है।
शेखर कपूर बने फ़िल्म इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष, 'मिस्टर इंडिया' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी फ़िल्मों का कर चुके हैं निर्देशन
मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर को मंगलवार को पुणे के भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) सोसायटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कपूर को संस्थान की शासकीय परिषद (गवर्निंग काउंसिल) का चेयरमैन भी बनाया गया है।
Bigg Boss 14: राधे मां भी लेंगी बिग बॉस में एंट्री? वायरल हुआ प्रोमो वीडियो !
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसारबिग बॉस 14 में राधे मां भी हिस्सा ले रही हैं। बिग बॉस 14 में इस बार राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर हिस्सा लेने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने घर के अंदर जाकर एक शूट भी करवाया है जिसमें वो नए घर का जायजा लेती दिख रही है। शूट के लिए राधे मां ने अपनी जानी-मानी लाल रंग की पोशाक ही पहनी थी।
सुशांत के करियर की ना भूलने वाली फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के चार साल पूरे, जानिए फिल्म से जुड़ी अनसुनी बातें
एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में ग्रेट क्रिकेटर एमएस धोनी का रोल सुशांत ने प्ले किया था। सुशांत सिंह राजपूत के करियर की ये एक ऐसी फिल्म है जिसको कभी भूला नहीं जा सकता है।30 सितंबर को फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की रिलीज को 4 साल पूरे हो रहे हैं। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी।