लाइव न्यूज़ :

Bollywood Taja Khabar: नीतू कपूर के लिए अंबानी परिवार बना फरिश्ता तो काजल अग्रवाल ने लिपलॉक सीन पर तोड़ी चुप्पी, पढ़े बॉलीवुड की पांच बड़ी खबर

By अमित कुमार | Updated: May 5, 2020 18:04 IST

काजल अग्रवाल ने फिल्मों में बोल्ड सीन या लिपलॉक करने से साफ इनकार कर रखा था। इस वजह से उनके हाथों से कई बड़ी फिल्मों का ऑफर भी छूट गया। लेकिन रणदीप हुड्डा के साथ पहली बार वह स्क्रीन पर फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' में लिपलॉक करती नजर आईं।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को 1963 में लोकप्रिय गायक किशोर कुमार ने पत्र लिखा था। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करते रहते हैं।सलमान खान के साथ करियर की शुरुआत करने वाली जरीन खान ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अंबानी परिवार का शुक्रिया अदा किया।अंबानी परिवार को फरिश्ता बताते हुए नीतू ने लिखा कि 'मुश्किल दिनों में ऋषि कपूर का और कपूर परिवार को सपोर्ट किया। बीते कुछ दिनों में अंबानी परिवार के हर सदस्य ने यही कोशिश की है कि ऋषि कपूर को हर सुविधा प्राप्त हो।'

उन्होंने आगे लिखा, 'अंबानी परिवार के प्यार और सपोर्ट के बिना हमारे लिए बहुत कुछ संभव नहीं हो पाता। उन्होंने उस वक्त हमें संभाला जब हम डरे हुए थे। वे लगातार अस्पताल हमसे मिलने आते थे और ऋषि को खूब प्यार और अटेंशन देते थे।' अंबानी परिवार के हर सदस्य का नाम लेकर नीतू ने लिखा, 'मुकेश भाई, नीता भाभी, आकाश, श्लोका, अनंत और ईशा आप लोग हमेशा एक गार्जियन एंजेल की तरह हमारे साथ रहे। मेरी, रणबीर, रिद्धिमा और पूरे कपूर परिवार की तरफ से आपको धन्यवाद।'

अमिताभ बच्‍चन-रानी मुखर्जी की 'ब्लैक' फिल्म ने बदल दी काजल अग्रवाल की सोच, फिर रणदीप हुड्डा संग किया 'किस' सीन

काजल अग्रवाल ने फिल्मों में बोल्ड सीन या लिपलॉक करने से साफ इनकार कर रखा था। इस वजह से उनके हाथों से कई बड़ी फिल्मों का ऑफर भी छूट गया। लेकिन रणदीप हुड्डा के साथ पहली बार वह स्क्रीन पर फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' में लिपलॉक करती नजर आईं। काजल ने इसके पीछे की वजह अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'ब्लैक' के एक सीन को बताया। 

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान काजल ने कहा, 'इस फिल्म में दोनों ही शारीरिक रूप से अक्षम होते हैं। अमिताभ सीनियर जरूर थे पर जब एक सहारा दे रहा इंसान किस करता है तो वह अहसास कुछ और होता है। मेरी फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' में भी कुछ इसी तरह की सिचुएशन थी, इसलिए मैंने ऑन स्क्रीन लिपलॉक करना मंजूर किया। 'ब्लैक' फिल्म के उस सीन मेरी सोच पूरी तरह से बदलकर रख दी थी।'

'वीर' की शूटिंग के दौरान सलमान खान को घूरती रहती थीं जरीन खान, जानें वजह

सलमान खान के साथ करियर की शुरुआत करने वाली जरीन खान ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जरीन ने फीवर डिजिटल के 100 Hours 100 Stars के दौरान अपने लॉकडाउन शेड्यूल को लेकर बात की। इसके अलावा उन्होंने अपने पहले फिल्म 'वीर' को लेकर भी कुछ अनुभव शेयर किए। जरीन सलमान की अच्छी दोस्तों में से एक मानी जाती हैं।

सलमान खान के साथ फिल्म वीर में काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर कहा, मैं हमेशा उन्हें देखती रहती थी। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैं उनके साथ काम कर रही हूं। सलमान को खुद के सामने देखना किसी सपने की तरह था।' बता दें कि सलमान और जरीन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। लेकिन डेब्यू फिल्म के लिए जरीन खान की एक्टिंग की तारीफ जरूर हुई थी। 

इन दिनों जरीन खान अपनी बहन, मां और दादाजी के साथ मुंबई में रह रही हैं। रमजान का महीना होने के कारण वह घर के कामों में विजी रहती हैं। दूसरे स्टार्स की तरह लॉकडाउन में वह परिवार के साथ ही अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं। 

लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को नहीं बल्कि इनकी सोच में डूबी मलाइका अरोड़ा, कर रही है मिस

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करते रहते हैं। मलाइका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह इस लॉकडाउन में किसी को मिस करती नजर आईं। जी नहीं, अर्जुन कपूर नहीं। मलाइका ने अपनी मम्मी, पापा और बहन अमृता की फोटो शेयर की है। मलाइका ने तीनों की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, '50 दिन और अभी भी जारी...आप लोगों को बहुत मिस कर रही हूं।'

मलाइका के इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें इस बात की तसल्ली भी दे रहे हैं कि वह जल्द ही अपने पैरेंट्स से मिल पाएंगी। लॉकडाउन से पहले वेकेशन, पार्टीज और डेट पर मलाइका को अक्सर अर्जुन कपूर के साथ देखा जाता रहा है। दोनों की शादी की खबरों ने भी मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोरी थी। 

किशोर कुमार ने गाने की रिकॉडिंग के लिए खुद सत्यजीत रे को मुंबई बुलाया था, सालों बाद अब वह खत आया सामने

भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को 1963 में लोकप्रिय गायक किशोर कुमार ने पत्र लिखा था। यह पत्र रे के बेटे और फिल्म निर्माता संदीप रे को बंद के दौरान पिता के कमरे में पड़ी पुराने कागजात उलटते-पलटते मिला है। रे का घर कोलकाता में बिशप लेफ्रो रोड पर स्थित है। इस पत्र में गायक रे को यह बता रहे हैं कि वह एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए मुंबई से कोलकाता नहीं आ पाएंगे क्योंकि वह एक फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। रे उन दिनों ‘चारूलता’ की शूटिंग कर रहे थे जो रबींद्रनाथ टैगोर के उपन्यास ‘नष्टनीड़’ पर बनी थी और इसी फिल्म के गाने की बात हो रही थी। 

रे को ‘मणिक मामा’ संबोधित करते हुए कुमार ने कहा, ‘’आपके निर्देशन में आपकी फिल्म में गाना मेरे लिए बेहद सौभाग्य की बात है। आपने मुझे कलकत्ता आने के लिए कहा है लेकिन मैं आने में असमर्थ हूं। निकट भविष्य में मैं समय नहीं निकाल पाऊंगा क्योंकि इस महीने (नवंबर 1963) लगभग हर दिन मैं शूटिंग कर रहा हूं।’’ कुमार ने लिखा, ‘‘ साथ ही, मेरी मां भी बुहत बीमार है और वह हाल ही में हरिद्वार से लौटी है, करीब एक सप्ताह पहले। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें अकेला छोड़ना अभी सही नहीं होगा।’’ 

टॅग्स :नीतू सिंहमुकेश अंबानीमलाइका अरोरासलमान खानजरीन खानअर्जुन कपूरबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम