Bollywood Taja Khabar: कंगना ने लगाई अनुराग की क्लास,बना सुशांत सिंह राजपूत का पहला वैक्स स्टैच्यू-पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देअनुपम खेर की मां का पीएम मोदी ने शुक्रिया अदा किया हैसुशांत केस में आज अहम खुलासा होगा
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-
अनुपम खेर की मां ने पीएम को दी जन्मदिम की बधाई, मोदी ने कहा-मां के आशीर्वाद से बढ़कर और...
फिर क्या था अनुपम खेर की मां की इन दुआओं को पीएम मोदी ने भी स्वीकार किया है। पीएम मे अनुपम के ट्वीट किया है। पीएम ने लिखा है कि जन्मदिन पर मां के आशीर्वाद से बढ़कर और क्या हो सकता है। बहुत-बहुत धन्यवाद अनुपम खेर जी।
अनुराग कश्यप ने कंगना से कहा- चीन पर चढ़ाई कर दे बहन, तो एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब
अनुराग के इस जवाब के बाद कंगना कहां चुप बैठने वाली थीं। उन्होंने भी अनुराग के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ओलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेल्स चाहिए। हाहाहा यह सब कोई बी ग्रेड फिल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफॉर्स को लिटरली लेने लगे। इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफी चतुर थे।
साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ रोमांस करती नजर आएगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानिए पूरी डिटेल्स ?
लॉकडाउन लगभग खुल गया है और सीरत कपूर कई फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है। अभिनेत्री को रवि तेजा की आगामी फिल्म "खिलाड़ी" के लिए बातचीत करते हुए देखा गया है, जिसे रमेश वर्मा द्वारा निर्देशित किया जाएगा। "टच चेसि चुडु" की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद दर्शकों को एक बार फिर से साथ काम करते देखना पसंद आएगा।
सुशांत की मौत हत्या थी या आत्महत्या, आज विसरा रिपोर्ट से आ सकता है सच सामने
सुशांत को जहर दिया गया या नहीं इस राज से आज यानी शुक्रवार को पर्दा उठ जाएगा। सुशांत के विसरा की दूसरी बार जांच करने वाली फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम अपनी रिपोर्ट एम्स के डॉक्टर्स के पैनल को सौंपेगी।
VIDEO: यहां बना सुशांत सिंह राजपूत का पहला वैक्स स्टैच्यू, Photo देखकर इमोशनल हुए फैन्स
इस पिटिशन पर अभी तक 1 लाख 70 हजार लोग साइन हो चुके हैं। हालांकि, यह प्रक्रिया चल ही रही है लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कलाकार सुसांता रे ने सुशांत सिंह राजपूत को खास तरीके से ट्रिब्यूट दिया है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का एक वैक्स स्टैच्यू बनाया है।