Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं-
36 हजार का बिजली बिल देखकर हैरान हुईं तापसी पन्नू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को जून के महीने में 36 हजार रुपए का बिजली बिल मिला है, जिसे देखकर एक्ट्रेस काफी हैरान हैं। दरअसल, जिस अपार्टमेंट का बिल इतना आया है वो खाली पड़ा है। एक्ट्रेस ने खुद जानकारी देते हुए बताया कि वो अपार्टमेंट हफ्ते में महज एक बार सफाई करने के लिए खोला जाता है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'लॉकडाउन के तीन महीनों में मुझे आश्चर्य हो रहा है कि मेरे बिजली बिल में इस तरह की वृद्धि हुई है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैंने अपने अपार्टमेंट में सिर्फ पिछले महीने (जून) में ऐसे कौन से उपकरण इस्तेमाल कर लिया या खरीद लिया, जिससे बिजली का बिल इतना बढ़ गया। अडानी इलेक्ट्रिसिटी आप किस तरह से चार्ज कर रहे हो?' इस ट्वीट के साथ तापसी ने बिल की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
तीन साल से रिलेशनशिप में हैं 'कसौटी जिंदगी के' फेम एरिका फर्नांडिस
एक लाइव चैट शो के दौरान 'कसौटी जिंदगी के' (Kasautii Zindagii Kay 2) फेम टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने खुलासा किया है कि वो तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। मगर उन्होंने ये नही बताया है कि वो किसको डेट कर रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उनका बॉयफ्रेंड टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है।
शाहरुख खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 28 साल
बॉलीवुड में 28 साल पूरे होने पर सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने रविवार को अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अपने चाहने वालों की वजह से ही वह अपने जुनून को पेशे में बदलकर इतने लंबे समय तक फिल्म जगत में टिके रहे। शाहरुख ने इस महीने बॉलीवुड में 28 साल पूरे कर लिये हैं।
टेलीविजन से लेकर बड़े पर्दे तक सफलता की बुलंदियों को छूने वाले शाहरुख ने लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘‘फौजी’’ (1988) और ‘‘सर्कस’’ (1989) में काम करने के बाद जून, 1992 को निर्देशक राज कंवर की फिल्म ‘‘दीवाना’’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। 54 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि व्यावसायिकता से कहीं अधिक मनोरंजन के लिए उनका जुनून है जिसकी बदौलत वह फिल्म उद्योग में कई वर्षों से टिके हुए हैं और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे।
काम्या पंजाबी ने शेयर किया एक्सपीरियंस, बताया करण से ब्रेकअप के बाद कैसी थी हालत
कलर्स टीवी के सीरियल 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' फेम एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और एक्टर करण पटेल (Karan Patel) के बारे में बात की। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि करण से ब्रेकअप होने के बाद वो उससे कैसे उभरीं। उन्होंने बताया कि उन्हें नॉर्मल लाइफ तक आने के लिए ढाई साल का समय लगा। उन्होंने कहा कि ढाई साल मुझे अपने आपसे प्यार हुआ और मेरा काम, सोना-जागना और खाना-पीना रूटीन में आया।
तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की मौत पर सामने आया सुपरस्टार रजनीकांत का रिएक्शन
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने तूतीकोरिन में उस पिता-पुत्र के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, जिनकी पुलिस हिरासत में कथित तौर पर पिटाई के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी। अभिनेता के प्रचार संबंधी काम को देखने वाले व्यक्ति ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि सुपरस्टार ने पी जयराज की पत्नी से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।