Bollywood Taja Khabar: पुलिस ने कब्जे में लिए सुशांत के बिल्डिंग के CCTV फुटेज, सरोज खान पर बायोपिक बनाएंगे रेमो डिसूजा

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 7, 2020 20:19 IST2020-07-07T20:18:53+5:302020-07-07T20:19:29+5:30

बॉलीवुड की तमाम चटपटी खबरों के बीच पढ़िए आज की टॉप 5 खबरें।

Bollywood Taja Khabar: CCTV of Sushant's building occupied by police, Remo D'Souza will make a biopic on Saroj Khan | Bollywood Taja Khabar: पुलिस ने कब्जे में लिए सुशांत के बिल्डिंग के CCTV फुटेज, सरोज खान पर बायोपिक बनाएंगे रेमो डिसूजा

Bollywood Taja Khabar: पुलिस ने कब्जे में लिए सुशांत के बिल्डिंग के CCTV, सरोज खान पर बायोपिक बनाएंगे रेमो डिसूजा

Highlightsपीछे मुड़कर देखने की बजाय आगे बढ़ना चाहते हैं अभिषेक बच्चनसुशांत के बिजी होने पाने के कारण भंसाली उनके साथ काम नहीं कर पाए, पुलिस ने किया खुलासा

Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे  में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं-

पीछे मुड़कर देखने की बजाय आगे बढ़ना चाहते हैं अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड में पिछले महीने 20 साल पूरे कर चुके अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि पीछे मुड़कर देखने की बजाय वह आगे की ओर बढ़ना चाहते हैं। अभिषेक ने 2000 में जे. पी. दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिषेक ने ‘जूम कॉल’ पर ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पिछले महीने बॉलीवुड में 20 साल पूरे करने के बाद उन्होंने ठान लिया कि अब वह पीछे मुड़़कर देखने की बजाय केवल आगे की ओर बढ़ेंगे।

सुशांत के बिजी होने पाने के कारण भंसाली उनके साथ काम नहीं कर पाए, पुलिस ने किया खुलासा

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ चार फिल्मों में काम करने वाले थे लेकिन उनके उपलब्ध ना हो पाने की वजह से भंसाली को फिल्म में दूसरे अभिनेताओं को लेना पड़ा। बांद्रा पुलिस मामले में पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर मामले की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में सोमवार को पुलिस ने भंसाली से पूछताछ की। मामले की जांच कर रहे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि राजपूत तारीख उपलब्ध ना होने (खाली समय ना होने की) की वजह से भंसाली के साथ काम नहीं कर पाए। 

कोरोना संकट के बीच सरकार शुरू करेगी नई पहल, फिल्म की शूटिंग के लिए जारी की जाएगी SOP

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार भारत में फिल्मों की शूटिंग के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया लेकर आने वाली है। साथ ही सरकार फिल्म निर्माण को गति देने के लिए प्रोत्साहन राशि भी देगी। फिक्की की ओर से आयोजित ‘‘फिक्की फ्रेम्स 2020’’ के उद्घाटन सत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने उक्त बातें कहीं। मीडिया और मनोरंजन को भारत की सौम्‍य शक्ति यानी ‘सॉफ्ट पावर’ बताते हुए उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए सभी हितग्राहियों को साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। 

सुशांत सुसाइड केस: पुलिस ने कब्जे में लिए बिल्डिंग के CCTV फुटेज, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इन रिपोर्ट्स से ये बात साफ हो चुकी है कि दिवंगत अभिनेता ने आत्महत्या की थी। वहीं, इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस बेहद बारीकी से जांच कर रही है। इस बीच पुलिस उस बिल्डिंग की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को फॉरेंसिक जांच के सुशांत रहते थे। मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि पुलिस ने बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को कब्जे में ले लिया है। हालांकि सुशांत के घर पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

सरोज खान पर बायोपिक बनाएंगे रेमो डिसूजा, कहा- ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

मशहूर कोरियॉग्रफर सरोज खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने 3 जुलाई को 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। दिवंगत कोरियॉग्रफर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। इस बीच सरोज खान की सबसे छोटी बेटी सुकैना नागपाल ने खुलासा किया है कि कोरियॉग्रफर से डायरेक्टर बनें रेमो डिसूजा उनकी मां पर बायोपिक बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बात और प्लानिंग भी की थी। 

Web Title: Bollywood Taja Khabar: CCTV of Sushant's building occupied by police, Remo D'Souza will make a biopic on Saroj Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे