कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक केस लगातार सामने आते जा रहे हैं। वहीं, तीन मरीजों की इस कारण से मौत भी हो चुकी है। वहीं, मनोरंजन जगत पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। कई फिल्म और सीरियल्स की शूटिंग कैंसिल हो गई है। जिस कारण से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभन सिन्हा ने इस पर ट्वीट किया है।
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं। अनुभव ने अभी तक फैंस के सामने एक से एक बेहतरीन फिल्में पेश की हैं। अनुभव अपने ट्वीट के जरिए आए दिन किसी ना किसी पर निशाना साधते रहते हैं।
असल में देखा जाए तो सिंपल है। 15 दिन अक्खी दुनिया घर में बैठने का। लाख दो लाथ लोग हॉस्पिटल जा के इलाज करवाने का और कोरोना खल्लास। पर अपने को बाहर निकालने का है, रोज बाहर निकालने का है रोज हाइड एंड सीक खेलना का है। खेलो।
हाल ही में उनकी फिल्म 'थप्पड़' रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू ने मुख्य किरदार निभाया है और दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई. बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में करीब 7500 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 2 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। इस वायरस के फैलने के कारण भारत में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, पब और कई कार्यालय भी बंद कर दिये गए हैं। उम्मीद है जल्द ही इस पर काबू पाया जाएगा।