लाइव न्यूज़ :

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस हो चुकी हैं पार्टनर की 'मारपीट' का शिकार, किसी ने लिए फेरे तो किसी ने किया ब्रेकअप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 15, 2019 11:42 IST

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं जो अपने एक्स-पति और ब्वॉयफ्रेंड से मार खा चुकी हैं। आइए आज स्लैप डे पर ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं।

Open in App

वैलेंटाइन डे वीक खत्म हो चुका है और आज स्लैप डे है।  प्यारे में डूबे जोड़े आज का दिन तो नहीं मनाते हैं लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं जिनके बीच मारपीट हो चुकी है। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं जो अपने एक्स-पति और ब्वॉयफ्रेंड से मार खा चुकी हैं। आइए आज स्लैप डे पर ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं।

प्रीति जिंटा

मारपीट वाली लिस्ट में बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का नाम भी आता है। साल 2005 में प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया को डेट किया था। इसी बीच दोनों के बीच आपसी विवाद तब बढ़ गया जब वाडिया ने एक पार्टी में सरेआम प्रीति जिंटा को चांटा जड़ दिया था। इसके बाद दोनों अलग हो गए और प्रीति ने नेस के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवा दी थी। 

 जीनत अमान 

अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं। एक्ट्रेस के पहले पति संजय खान से उनकी कभी खास नहीं जमी थी। जबकि जीनत के दूसरे पति रहे मजहार खान ने उनका जीना दुश्वार किया हुआ था और उनके साथ मारपीट की थी। 

करिश्मा कपूर

कपूर परिवार की बेटी करिश्मा कपूर भी इस पीड़ा को झेल चुकी हैं इसका खुलासा भी खुद एक्ट्रेस ने किया था। साल 2003 में करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी और 2012 में वह पति से अलग भी हो गई थीं।  लेकिन करिश्मा ने संजय पर घरेलू हिंसा का केस आरोप लगाया था।

ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड का सबसे चर्चित कपल ऐश्वर्या राय और सलमान खान का रहा। दोनों में कई बार अनबन देखी गई। इसी के चलते ऐश्वर्या ने सलमान के बढ़ते बुरे रवैये के कारण उन्हें छोड़ दिया। लेकिन सलमान फिर भी उनका पीछा करते रहे और धमकियां भी दी थी। इसके बाद एश्वर्या ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी।  

कंगना रनौत 

कंगना रनौत और एक्टर आदित्य पंचौली के बारे में भी ऐसा ही कुछ कहा जाता है ।खुद कंगना ने कहा है कि आदित्य ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया था। आदित्य उनसे फिजिकली भी हुए थे , इतना ही नहीं कंगना ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। 

श्वेता तिवारी

कसौटी जिंदगी की सीरियल से हर किसी के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर उनके पूर्व पति राजा चौधरी ने एक्ट्रेस के साथ मारपीट की है। राजा ने श्वेता को नशे की हालत में कई बार नुकसान पहुंचाया। दोनों की शादी साल 1998 में हुई थी और साल 2012 में राजा की बढ़ती बदतमीजियो की वजह से अलग हो गईं।  राजा ने श्वेता के दूसरे पति से भी कई बार हाथापाई की है।

रति अग्निहोत्री 

अपने जमाने की अदाजाकार एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री भी इस समस्या से जूझ चुकी हैं। उनके पति भी इस तरह का व्यवहार उनके सात कर चुके हैं और एक्ट्रेस उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवा चुकी हैं। रति ने बताया था कि उनका पति उन्हें टॉर्चर कर बहुत परेशान करता रहता था। 

दीपशिखा 

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल भी इसी लिस्ट में आती हैं। बता दें कि उन्होंने अपने पति पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे। नागपाल ने साल 2012 में केशव अरोड़ा से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों में अनबन शुरू होने लगी थी। वहीं, साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया। 

टॅग्स :प्रीति जिंटाऐश्वर्या राय बच्चनकरिश्मा कपूर
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीअभिषेक बच्चन से तलाक होने के बाद एश्वर्या राय की तरफ से शादी का प्रपोज़ल आ जाएगा: पाकिस्तान के मुफ्ती का दावा | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीPHOTOS: पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, शेयर कीं तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीसंजय कपूर संपत्तिः 30,000 करोड़ रुपये?, सारी संपत्ति पत्नी को देना ‘स्वस्थ परंपरा’, पत्नी प्रिया कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा, करिश्मा कपूर के बच्चों ने पेंच फंसाया?

बॉलीवुड चुस्कीऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छुए, वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीआखिर क्यों मुकदमा दायर कर रहे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन?

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया